जिका के डर से, वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा | Zika condition : WHO declares global emergency

2019-09-20 1

डेंगू की तरह मच्छरों के माध्यम से फैलने वाले ‘जिका’ वायरस के भयावह रूप से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक मार्गरेट चान ने कहा कि यह वायरस अनेकों देशों में खतरनाक रूप से फैल रहा है और इसकी रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर कोशिशें करनी होंगी। जिका वायरस का सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है और इसे अजन्में बच्चों के लिए महामारी के रूप में देखा जा रहा है। इस वायरस की वजह से भ्रूण में ही मस्तिष्क का विकास रूक जाता है।